आगरा, जुलाई 9 -- जिले में ओवरलोडिंग रोकने के लिए उप संभागीय परिवहन विभाग लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद वाहन चालक नियमों को धता दे रहे हैं। बुधवार को एआरटीओ ने चेकिंग में क्षमता से दो गुना अधिक भार लाद कर जा रहा 10 पहिया ट्रक को किया किया है। नियमों अनदेखी पर वाहन स्वामियों पर 2.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके बावजूद वाहन चालक नहीं सुधर रहे हैं। शासन के निर्देश पर ओवरलोडिंग रोकने के लिए बुधवार को एआरटीओ आरपी मिश्र के नेतृत्व में प्रवर्तन दल वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान नदरई पर 10 पहिया ट्रक को चेक किया। जब ट्रक के कागज चेक किए तो उसमे माल लादने की क्षमता 55 टन थी, लेकिन चालक दो गुना पत्थर लाद कर ले जा रहा था। एआरटीओ ने ट्रक को सीज किया और 1.17 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। इसके अलावा कासगंज सोरों मार्ग पर एक ट...