पाकुड़, नवम्बर 22 -- महेशपुर। प्रखंड क्षेत्र में परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी कर ई-रिक्शा (टोटो) चालक क्षमता से अधिक व अवैध तरीके से यात्रियों को बैठाकर परिचालन कर रहे हैं। प्रखंड की सड़कों पर दौड़ रहे टोटो में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है। चार सवारियों की क्षमता वाले टोटो में 12 से 14 सवारियों को बैठाया जा जाता है। इसके बावजूद न तो परिवहन विभाग ध्यान दे रहा है और न ही संबंधित विभाग के अधिकारी। जिस वजह से टोटो चालक खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। गौरतलब है कि टोटो चालक ज्यादा पैसा कमाने के लिए लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नियमानुसार टोटो में ड्राइवर के अलावा चार सवारियां बैठ सकती हैं। लेकिन हालात यह है कि ई-रिक्शा में 12 से 14 सवारियां बैठाई जा रही है। यहां तक की नीचे जगह नहीं...