सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर। स्कूली बच्चों की जान खतरे में डालकर सफर करने वाले थ्री व्हीलर और ई-रिक्शाओं चालकों के खिलाफ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की छह टीमों ने विशेष अभियान चलाया। क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर 23 थ्री व्हीलर और 2 ई-रिक्शा सीज कर जुर्माना भी लगाया। वहीं, नाबालिग छात्रों के छह वाहन सीज कर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही अभिभावकों को भी चेतावनी दी गई। सोमवार को डीएम मनीष बंसल निर्देशन और एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। छह टीमों ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी श्वेता पांडेय, उप जिलाधिकारी विजय कुमार, उपजिलाधिकारी विकास कुमार के साथ अलग-अलग क्षेत्रों...