दुमका, सितम्बर 25 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा में बसों से मजदूरों को केरल ले जाने वाले मजदूरों का श्रम विभाग ने बुधवार को मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराना शुरू किया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने मौके पर पहुंच केरल की एक बस को जांच के दौरान क्षमता से अधिक सीट पाए जाने पर जब्त कर हंसडीहा थाना को सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक श्रम विभाग को सूचना मिली थी की हंसडीहा से बसों में मजदूरों को केरल ले जाया जाता है। इसके बाद यह कार्रवाई श्रम विभाग के द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार कोराना काल से ही मजदूरों को केरल ले जाने का कारोबार शुरू हुआ था। इसके बाद यहां प्रत्येक बुधवार को करीब आधा दर्जन केरल की बसें पहुंचती है। बुधवार की सुबह श्रम अधीक्षक दुमका शैलेन्द्र साह अपने टीम के साथ हंसडीहा पहुंचे। जहां उन्होंने बस के पास पहुंच...