नोएडा, अप्रैल 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में शनिवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जांच अभियान चलाया। इसमें क्षमता से अधिक सामान ढोते सात वाहनों को जब्त करते हुए 6.37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया था। बादलपुर और सेक्टर 62 में सात ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया और जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने ट्रकों और मिनी ट्रकों के संचालकों को वाहन पर क्षमता से अधिक सामान ढोने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ वाहन चालकों और सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा करता है, बल्कि आर्थिक और पर्यावरणीय नुकसान भी पहुंचाता है। अधिक वजन के कारण ट्रक का सं...