भदोही, नवम्बर 23 -- भदोही। क्षमता से अधिक सवारी लादकर खटारा वाहन प्रमुख सड़कों पर खूब फर्राटा भर रहे हैं। स्टैंडों पर चलने वाले पुराने वाहन यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग की अनदेखी से किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। ओवरलोड सवारी लादे खटारा वाहन तीव्र वेग से चल रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की नजर इनपर नहीं पड़ती। दुर्गागंज त्रिमुहानी, औराई चौराहा, जंगीगंज त्रिमुहानी सीतामढ़ी मार्ग, सुरियावां-भदोही मार्ग समेत तमाम स्थानों पर डग्गामार वाहन धड़ल्ले से रफ्तार भर रहे हैं। वाहनों की तेज रफ्तार ही सड़क हादसे का कारण बन रहा है। किसी वाहन का चक्का डायल है तो किसी का छतरी उखड़ गया है। स्टैंडों पर चलने वाले आटो की हालत तो और खराब हो गई है। पुलिस विभाग है कि इन दिनों सिर्फ मास्क व हेलमेट चेकिंग अभियान चला रही है। पंजाब, दिल्ली, मुंबई ...