कोडरमा, अप्रैल 9 -- जयनगर। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना के बाद भी चालक अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। चालक वाहन की क्षमता से अधिक सवारी बैठा कर सड़कों पर परिवहन करते नजर आते हैं। इसी तरह का ताजा मामला मंगलवार की शाम करीब पांच बजे प्रखंड के परसाबाद में देखने को मिला। इसे देख सीओ और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस प्रशासन इस लापरवाही को देख दंग रह गए। इस दौरान देखा गया कि चार पहिया वाहन में क्षमता से अधिक सवारी को ठूस कर सफर किया जा रहा था। साथ ही वाहन की छत पर मासूम बच्चे,बड़े बैठे पाए गए, जिसे देख सीओ सारांश जैन ने चालक को फटकार लगाया। साथ ही क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाने की हिदायत दिया। इस दौरान सीओ श्री जैन ने क्षेत्रवासियों से वाहन पर क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाने की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...