हापुड़, अगस्त 5 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ते ऑटो आज कल लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इन ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया जा रहा है। चालकों न अपनी जान की परवाह और न ही सवारियों की है। जिससे हादसा होने का खतरा अधिक बना रहता है। वहीं नगर के बस अड्डा पर अवैध अतिक्रमण करके खड़ा हो जाते है। जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर के मुख्य मार्गों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और स्कूलों के आसपास अक्सर देखा जाता है कि एक छोटे ऑटो में 10 से 12 सवारी बैठाई जा रही हैं, जबकि उसकी अधिकतम क्षमता 5 से 6 लोगों की ही होती है। इसके बाद भी चालक अधिक किराए के लालच में अतिरिक्त सवारियां बैठाते हैं। नगर के लोगों का कहना है कि ऑटो में तेज आवाज में गाने बजाए जाते है। जिससे उनको पीछे से आ रहे वाहन के बारे में जानकारी नहीं ...