हापुड़, जुलाई 4 -- राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हापुड़ से गाजियाबाद तक चलने वाले ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर दौड़ते है। गुरुवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर अधिक सवारी बैठाकर ऑटो चलाने वालों पर कार्रवाई की है। जिसके चलते अन्य ऑटो चालकों में हड़कंप मचा रहा। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि काफी समय से ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने की सूचना मिल रही थीं। जिसके चलते काफी बार हादसे भी हो चुके है, लेकिन ऑटो चालक रुपये कमाने के चक्कर में सवारियों की परवाह नहीं करते है। गुरुवार को अभियान चलाया गया। जिसमें उपनिरीक्षक कामेश सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 30 ऑटो का चालान किया है। बस अड्डा पर वाहनों के खड़े रहने की सूचना मिली। जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर वाहन चालकों को चेतावनी दी। जिससे दूसरे वाह...