उरई, दिसम्बर 3 -- उरई। उप परिवहन आयुक्त झांसी केडी सिंह गौर के निर्देश के मद्देनजर परिवहन विभाग के अफसरों ने रात से लम्बी दूरी की स्लीपर बसों में क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाली बसों पर कार्रवाई की गई। नियमों के उल्लंघन पर 22 बसों का चालान किया। उप परिवहन आयुक्त ने बताया कि शिकायतें मिल रही थीं कि झांसी, उरई, बांदा, हमीरपुर, और महोबा से बड़ी संख्या में स्लीपर बसें कोटा, सूरत, अहमदाबाद, और दिल्ली जातीं हैं जिनमें बस की सीट क्षमता से दोगुनी सवारियाँ ले जाई जा रहीं हैं। इस पर उन्होंने इस फीडबैक के आधार पर पूरे झाँसी परिक्षेत्र के पाँच जनपदों में बसों की ओवरलोडिंग के खिलाफ व्यापक और सघन प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे जिसके फलस्वरूप बीती रात्रि में एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार वर्मा समेत सभी अधिकारियों ने व्यापक तौर पर अभियान चलाया इस...