भभुआ, मई 6 -- यात्री के अलावा बोरी भी लोड कर पहुंचा रहे हैं गंतव्य स्थानों पर शादी-विवाह के इस मौसम में यात्रियों को झेलनी पड़ रही है परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को सवार यात्रा कराने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। यह यात्री सीट के अलावा बस के गलियारे में खड़ा होकर यात्रा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इनमें वैसी महिलाएं भी शामिल हैं, जो बच्चों व बैग लेकर यात्रा कर रही हैं। इन्हें ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है, तब महकमा कई तरह का निर्देश जारी करता है। अगर चलती बसों की जांच की जाए, तो सबकुछ सामने आ जाएगा। सड़कों पर यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। सिर्फ बस में ही नहीं, जीप, ऑटो, ई रिक्शा, मैजिक आदि यात्री वाहनों में भी क्षमता से अधिक यात्...