पीलीभीत, अप्रैल 20 -- क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने समेत अधूरे दस्तावेजों पर वाहन दौड़ा रहे वाहनों को उपसंभागीय परिवहन अधिकारी ने चेकिंग में धर लिया। तमाम जगहों पर वाहनो की चेकिंग करते हुए चार वाहनों को सीज कर 1.85 लाख का जुर्माना लिया गया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने ओवरलोडिंग एवं क्षमता से अधिक सवारियां बैठा कर संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिले के विभिन्न भागों से गुजर रहे माल वाहनों एवं यात्री वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान चार माल वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल रेता, बजरी, सीमेंट आदि लाते ले जाते पाए गए। इनके विरुद्ध सीज की कार्रवाई कर ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी में निरुद्ध कराया गया। क्षमता से अधिक सवारी, बिना टैक्स, बिना फिटनेस चार वाहन संचालित होते पाए गए। इनके विरुद्ध सीज एवं चालान की कार्रवाई क...