हरदोई, मई 17 -- बेहंदर। संडीला बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसा से सबक लेते हुए कासिमपुर एसओ आदित्य कुमार मौर्य ने क्षमता से अधिक सवारी भरने वाले ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया। शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक ऑटो को सीज करने की कार्रवाई की है। कार्रवाई से क्षेत्रीय से लेकर पड़ोसी जनपद उन्नाव से हरदोई की सीमा में प्रवेश करने वाले ऑटो चालकों में खलबली मच गई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा यदि कोई ऑटो क्षमता से अधिक सवारियों के साथ ऑटो पाया गया उसके खिलाफ सीज की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...