बेगुसराय, जून 14 -- बेगूसराय। डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर बेगूसराय में तीन दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला शुरू हुई। इसमें बिहार जोन सी, डी एवं आई (बेगूसराय एवं भागलपुर) क्लस्टर से जुड़े 23 डीएवी पब्लिक स्कूलों से लगभग 200 शिक्षिकाएं शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण समन्वयक सह क्षेत्रीय सहायक अधिकारी कमल किशोर सिन्हा, प्राचार्य सविता समेत अनिल कुमार, नेहा, नरंग नैय्यर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्राचार्य सविता ने कहा कि कार्यशाला शिक्षकों के शैक्षणिक कौशल को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। इस प्रकार की पहल शिक्षण में नवीनतम शैक्षणिक दृष्टिकोण अपनाने और विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...