लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- सिंगाही। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला की गई। इसमें कर्मचारियों को कस्बे को कचरामुक्त और साफ बनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साफ-सफाई के लिए सजग रहने वाले सफाईकर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी एसडीएम राजीव निगम ने सभी कर्मचारियों और नागरिकों से कस्बे को कचरामुक्त व साफ-सुथरा रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से और मेहनत करने तथा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने सफाईकर्मियों को कस्बे की सफाई व्यवस्था ठीक रखने, काम के दौरान सुरक्षा व प्रबंधन, सूखे और गीले कचरे के उचित निस्तारण से होने वाले लाभ, कंपोस्ट खाद तथा रिसाइकलिंग के...