उन्नाव, अगस्त 30 -- सफीपुर। दरौली गाँव मे ध्वस्त बिजली व्यवस्था पर उपभोक्ताओ ने जमकर निशाना साधा। तकिया विद्युत स्टेशन के बाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती में 180 कनेक्शन हैं, जबकि मात्र 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। क्षमता से अधिक लोड होने के कारण यह ट्रांसफार्मर एक साल में चार बार फुंक चुका है। इससे आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से तत्काल निजात दिलाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...