अमरोहा, फरवरी 16 -- मंडी धनौरा। आजमपुर विद्युत उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि के लिए लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर को लेकर दो फीडरों से जुड़े ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं। ग्रामीण दोनों फीडरों पर एक साथ ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे थे। विभागीय अधिकारियों ने दूसरे फीडर पर 15 दिन के भीतर ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया है। गांव आजमपुर में विद्युत उपकेंद्र स्थित है। इस उपकेंद्र पर ग्राम फतेहल्लापुर व चांदरा फार्म फीडर संचालित है। उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि के लिए यहां ट्रांसफार्मर भेजा गया है। जिसे शनिवार को विद्युत विभाग के कर्मचारी चाँदरा फीडर पर लगा रहे थे। इसका पता जब फतेहल्लापुर फीडर से जुड़े ग्रामीणों को लगा तो वह बिजली उपकेंद्र पर पहुंच गए। यहां उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पहले क्षमता वृद्धि के लिए ट्रांसफार्मर उनके...