लखनऊ, मई 20 -- प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा है कि क्षमता विकास वह आधारशिला है जिस पर हम अपने शहरी विकास लक्ष्यों की नींव रखते हैं। कार्यशालाएं न केवल हमारे नगर निकाय अधिकारियों को नई योजनाओं और प्रथाओं से परिचित कराती हैं, बल्कि प्रभावी कामों के लिए तैयार भी करती हैं। हमारा प्रयास है कि नगरीय निकायों की संस्थागत क्षमता को इस प्रकार सशक्त किया जाए, जिससे शहर अधिक स्वच्छ, टिकाऊ और नागरिकों के लिए सुगम जीवन यापन योग्य बन सकें। प्रमुख सचिव मंगलवार को स्थानीय निकाय निदेशालय में आगरा मंडल के अधिशासी अधिकारियों, अभियंताओं और राजस्व निरीक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता विकास कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों की शासन व्यवस्था और सेवा प्रदायगी को सशक्त बनाना है। प्रशिक्षण के ...