रांची, अगस्त 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र सरकार की मिशन कर्मयोगी योजना के तहत राज्य के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया गया है। सभी कर्मियों को उक्त प्रशिक्षण केंद्र सरकार के मिशन कर्मयोगी के तहत आईजीओटी पोर्टल (इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग) के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए विभिन्न विषयों में कम से कम 06 प्रशिक्षण देने का मॉड्यूल तैयार किया गया है। सभी कर्मियों को उक्त पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस संदर्भ में कार्मिक विभाग के सचिव ने प्रवीण टोप्पो ने इस संबंध सभी सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष व सभी प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिख कर निर्देश दिया है। केंद्रीय संस्था संग झारखंड सरकार ने किया है एमओयू कार्मिक सचिव ने अपने न...