बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- थाना क्षेत्र के गांव हसनगढ़ में शनिवार दोपहर कुछ लोगों ने पोखर के निकट झाड़ियों में एक सांड का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सांड करीब एक माह से बीमार चल रहा था। जिसका गांव निवासी ही एक चिकित्सक उपचार कर रहा था। बीमारी के कारण ही सांड की मौत हुई है। झाड़ियों में जंगली जानवरों के कारण सांड का शव क्षत-विक्षत हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से सांड को दफना दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...