अररिया, जून 24 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। चार दिनों से लापता पोखर बस्ती निवासी अंजर अंसारी की डिकंपोज हालत में बरामद हुई लाश ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस इस हत्याकांड को लेकर गंभीरता से जांच में जुटी है। वहीं शव की स्थिति को देखते हुए अब इसे भागलपुर स्थित जयप्रकाश नारायण मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी हो रही है ताकि वैज्ञानिक जांच से मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। सूत्रों के अनुसार अंजार की हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है। हालांकि पुलिस अब तक आधिकारिक रूप से हत्या की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन घटनास्थल व शव की हालत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले को लेकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस किसी भी नतीजे पर पहुंचने में जल्...