दुमका, नवम्बर 6 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव से बीते 27 अक्टूबर को घर से गायब हुई एक 17 बर्षीय नाबालिग लड़की का शव क्षत-विक्षत अवस्था में इसी गांव के तिनघरा टोला के निकट झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है। शव का आधा भाग पेड़ से लटका मिला और आधा भाग नीचे जमीन पर पड़ा था। लोगों ने संभावना जताते हुए कहा कि उक्त नाबालिग लड़की का हत्या कर एक भाग को वृक्ष में लटका दिया है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। बताये कि इस संदर्भ में उक्त लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि उसकी बेटी बीते 27 अक्टूबर को सुबह घर से निकलकर कहीं चली गई। वह जब शाम तक घर नहीं लौटी तो अपने सभी रिश्तेदारों के खोजबीन किया पर कोई पता नहीं चला। साथ ही बताया है...