लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- मोहम्मदी। क्षेत्र के शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर गांव गोकन के पास झाड़ियां में क्षत विक्षत अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को गांव गोकन निवासी इंद्रसेन ने पुलिस को सूचना देकर बताया गांव के पास हाईवे के किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ का क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़ा हुआ है। सूचना पर निरीक्षक इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर शव की शिनाख्त के लिए पोस्ट डालकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के अनुसार किस...