पलामू, सितम्बर 14 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज सीटी के एनएच 139 बेलौदर मोड़ के पास रविवार को क्षत्रिय रंजन सिंह द्वार एवं स्व रंजन सिंह के प्रतीमा का रविवार को अनावरण किया गया। आचार्य शशी मिश्रा, प्रमोद मिश्रा एवं अन्य पुजारियों ने विधिवत पूजा के बाद अनावरण किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सहित महिलाएं एवं बच्चे मौजूद मौके पर थे। मृतक के पिता सह बेलौदर मोहल्ला निवासी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रंजन की मौत सड़क हादसे में हो गई थी। रंजन की स्मृति में द्वार एवं प्रतिमा का अनावरण किया गया है। निजी खर्चा से कार्य किया गया है। रंजन की माता सिंधु देवी बेलौदर पंचायत से पूर्व उप मुखिया रह चुकी है। मौके पर राजेश राम, सुदय सिंह, संजीत सिंह, अर्जुन सिंह, गुड्डू सिंह, बबलू सिंह, सुबोध कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...