गोंडा, अगस्त 17 -- विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लखनऊ में क्षत्रिय विधायकों के कुटुंब परिवार की बैठक हुई। इसे लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय होना गर्व की बात है लेकिन सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है। आजकल जो भी हो रहा है वह अज्ञानता में हो रहा है। क्षत्रिय होना गर्व का विषय है लेकिन सबको साथ लेकर चलने से ही भला होगा। पूर्व सांसद गोंडा स्थित सिविल लाइन में मैरिज लॉन के उद्घाटन के बाद मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बारे में कहा कि वह सभी समाज को टिकट देंगे। उनकी लिस्ट में ठाकुर, ब्राह्मण, वैश्य और श्रीवास्तव सब होंगे। वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। कहा कि मुझे इनकी बुद्धि और विवेक पर तरस आता है। ये लोग सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर सवाल ...