लखनऊ, अगस्त 15 -- गोण्डा, संवाददाता। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने क्षत्रिय विधायकों के कुटुंब परिवार की बैठक पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि क्षत्रिय होना गर्व की बात है लेकिन सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है। आजकल जो भी हो रहा है वह अज्ञानता में हो रहा है। क्षत्रिय होना गर्व का विषय है लेकिन सबको साथ लेकर चलने से ही भला होगा। कुटुंब बैठक पर बोले कि यह उनका भोज था और मिलने जुलने का तरीका था लेकिन और समाज के लोग होते तो ठीक था। अगर मेरी बात पहुंचे तो मेरी सलाह है कि क्षत्रियों के साथ सभी समाज को बुलाएं। राम को मानते हो तो उनके रास्ते पर ही चलो और सबको साथ लेकर चलो। इससे ज्यादा और कितना बटेंगे। वह शहर के सिविल लाइन में नवनिर्मित होटल और मैरिज लॉन के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बारे में कहा कि वह सभी...