उरई, नवम्बर 18 -- जालौन। क्षत्रिय स्वर्णकार विकास समिति की 27 सदस्यीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सोनी ने अध्यक्ष समेत समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और संगठन को मजबूत करने तथा समाजहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। समारोह की शुरुआत कार्यक्रम अध्यक्ष रामकिशोर सोनी लल्लू, मुख्य अतिथि देवेंद्र सोनी और विशिष्ट अतिथियों लल्लू सोनी, अनिल सोनी, सुरेश सोनी, मुन्नीलाल, महेश स्वर्णकार एवं अवधेश सोनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की। मुख्य अतिथि देवेंद्र सोनी ने कहा कि संगठन की शक्ति एकता में होती है। यदि समाज के लोग मिलकर कार्य करें तो विकास की हर दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। उन्होंने नई कार्यकारिणी से अपेक्षा व्यक्त ...