सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश राणा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज के युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक करने और कार्यक्रमों में अनवाश्यक खर्च से बचने का आह्वान किया। मुकेश राणा के मनोनयन की घोषणा मुजफ्फरनगर में हुए सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और प्रदेश महामंत्री यशपाल सिंह ने की। इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश राणा ने कहा कि उनका मुख्य कार्य युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरुक करना एवं नशे की प्रवृति से उन्हें दूर रहने, मृत्युभोज और विवाह के दौरान अनावश्यक खर्च तथा समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत करने का काम करेंगे। राणा के मनोनयन पर डॉ. सुखपाल सिंह, डॉ. बीपी सिंह, अमित पुंडीर, पवन सिंह राण...