एटा, अक्टूबर 4 -- विजयादशमी महापर्व के मौके पर शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जीटी रोड स्थित एटा क्लब में विराट क्षत्रिय मेधावी प्रतिभा सम्मान एवं शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्य अतिथियों ने कार और बाइक शो किया। सर्व समाज ने जोरदार स्वागत किया। क्षत्रिय सम्मेलन में पूर्व सांसद/भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह, पूर्व केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इन अतिथियों का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान बबलू एवं ठाकुर देव सोलंकी, प्रमुख महामंत्री ठाकुर सुधीर चौहान, उमेश पुंढीर समेत महासभा के तमाम पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट करने के साथ फूल मालाए पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बृज भूषण सिंह शरण ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने ...