चतरा, जून 2 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। दहेज उन्मूलन क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त सभापति उमाशंकर सिंह को रविवार को कैंडी परगना स्थित सायल बगीचा लक्ष्मी मैरेज हॉल में समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह से दर्जनों लोग दो पहिया व चार पहिया वाहन से गुल्ली पीतीज से रिसीव कर गाजे बाजे के साथ हौल लाए गए। इसके बाद बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना किए। इस मौके पर उनके साथ मुख्य संरक्षक जगदीश सिंह महासचिव राकेश सिंह चंद्रदेश सिंह रामचंद्र सिंह पुष्यमित्र सिंह कामाख्या सिंह सत्येंद्र सिंह,अमरेंद्र सिंह,गोपाल सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। बैठक में बारी-बारी से समाज के लोगों ने समाज में फैली कुर्तियों पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। वही सभापति ने कहा कि क्षत्रिय समाज सदा से एक है एक रहा है और एक रहेगा। उन्होंने कहा एकता में जो बाल ...