रांची, जून 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली राजवाड़ी परिसर में क्षत्रिय महासभा सिल्ली की बैठक राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही समाज के युवाओं को जागरूक करने और संगठित रूप से कार्य करने पर बल दिया गया। बैठक में विगत दिनों आयोजित रथ यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा की गई और 5 जुलाई को होने वाली घुरती रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। इसके अलावा सर्वसम्मति से समाज की ओर से एक रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने न केवल स्वयं रक्तदान करने, बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रामजनम सिंह, भुतुन सिंह, गौरीनाथ सिंह, प्रदीप सिंह, संजीत सिंह देव, संदिप सि...