दरभंगा, जनवरी 20 -- लहेरियासराय। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, दरभंगा की ओर से सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि पर लहेरियासराय ऑडिटोरियम में भव्य महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व प्रेक्षागृह से लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर होते हुए पोलो मैदान तक विशाल व अनुशासित शौर्य यात्रा निकाली गई। समारोह के उद्घाटन के बाद निशा सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का गान से स्वागत किया। मुजफ्फरपुर की छात्रा माधवी राजपूत ने हल्दीघाटी युद्ध पर गायन प्रस्तुत किया। उद्घाटनकर्ता लनामिवि के पूर्व कुलपति डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा से हर वर्ग के लोगों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल एक योद्धा नहीं, बल्...