रामपुर, मई 10 -- क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती शुक्रवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। क्षत्रिय समाज के लोगों ने युद्ध जैसी आपात स्थिति को देखते हुए देश और सेना की खातिर रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक आकाश सक्सेना शामिल हुए थे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से साईं विहार स्थित फर्स्ट इंप्रेशन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक ने दीप प्रज्ज्वलन कर महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि देश और सेना को जब जरूरत होगी तो हम किसी भी स्थिति में तत्काल 100 यूनिट रक्त देने को तैयार हैं। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा ...