मुरादाबाद, मई 9 -- नगर के महाराणा प्रताप चौक पर क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने पहुंचकर महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर सभी ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। शुक्रवार को क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे। सबसे पहले प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस बीच महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे भी लगाए। सभी ने उनके जीवन चरित्र का प्रकाश डाला। भारी तादाद में पहुंचे लोगों ने महाराणा प्रताप को नमन किया। कुंदरकी के विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर मनोज ठाकुर, ठाकुर सुरेंद्र सिंह,संजीव कुमार, पवन ठाकुर, बृजेश राघव, विजेंद्र सिंह चौहान, पंकज चौहान,मनीष सिंह, सौरभ ठाकुर, रविंद्र सिंह, दुष्य...