मुरादाबाद, मई 16 -- क्षत्रिय समाज के युवाओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती हर्षोल्लास से मनाई। समाज के लोगों ने पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। वी एस गार्डन रामूवाला गणेश में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विधानसभा प्रभारी डॉ. दीपक चौहान के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज के युवक बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह और दीपक चौहान ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यकर्ताओं के साथ जयंती मनाई। विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर देश हित के कार्य करने चाहिए। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। ठाक...