अररिया, अप्रैल 24 -- फारबिसगंज। अररिया जिला क्षत्रिय समाज की ओर से बुधवार को स्थानीय फैंसी मार्केट स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं संयोजक रमेश सिंह ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह महोत्सव 23 अप्रैल से एक सप्ताह तक मनाया जाता है। लिहाजा आगामी 27 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से बाबू वीर कुंवर सिंह का महोत्सव मनाया जाएगा। मौके पर अरुण कुमार सिंह,रमेश सिंह,सुधीर सिंह, अंजनी सिंह,अभिषेक सिंह, चांदनी सिंह,नम्रता सिंह,मुन्ना सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...