रामपुर, अगस्त 21 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश के पश्चिमी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु क्षत्रिय समाज को संगठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इसको लेकर समाज में जागरूकता लाई जाए। बुधवार को वह कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ उसे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय करें। क्षत्रिय समाज में संगठन का प्रचार व प्रसार किया जाए। समाज के कमजोर व निर्धन परिवारों की समस्याओं को सुना जाए और उनका निदान भी करवाया जाए। समाज का उत्थान और उद्धार दोनों ही बेहद ज़रूरी हैं। सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में एक अभियान की तरह घूमें और आपसी मतभेद दूर करवाने का प्रयास करें। इस कार्य को पहली प्राथमिकता के तौर पर किया जाए। ...