चतरा, नवम्बर 10 -- चतरा, संवाददाता। क्षत्रिय गौरव एकता मंच के बैनर तले रविवार को जिला परिषद परिसर स्थित किसान भवन में क्षत्रिय समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अरुण सिंह ने की। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से समाज के दर्जनों लोग शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य समाज में एकता, जागरूकता और संगठन की भावना को सशक्त बनाना था। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास सदैव गौरवशाली रहा है। हमारे पूर्वजों ने देश की रक्षा, स्वाभिमान और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। महाराणा प्रताप, राणा सांगा, रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती जैसे अमर वीरों की परंपरा हमारे समाज की प्रेरणा रही है। वक्ताओं ने कहा कि आज की पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने और समाज को संगठित करने की आवश्यकता है। उन्होंने ...