हाथरस, नवम्बर 10 -- क्षत्रिय समाज करेगा फर्जी मुकदमों का विरोध होगा आंदोलन -(A) क्षत्रिय समाज करेगा फर्जी मुकदमों का विरोध होगा आंदोलन शहर की क्षत्रिय धर्मशाला में हुई क्षत्रिय महासभा व करणी सेना की बैठक हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं करणी सेना की शहर की क्षत्रिय धर्मशाला में रविवार को बैठक हुई। बैठक में प्रवीण खंडेलवाल और उसके साथी हर्षित गौड़, जय शर्मा और तरुण शर्मा द्वारा अपने संगठन ओर दायित्व का दुरूपयोग करते हुए हाथरस के एक ही क्षत्रिय परिवार के चार क्षत्रिय भाइयों पर फर्जी चौथ वसूली के दो फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का विरोध किया गया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि यदि इस मुकदमों में उचित न्याय नहीं मिलता है तो क्षत्रिय महासभा और करणी सेना जल्द ही एक आंदोलन करेगी। बैठक में कुशलपाल सिंह पौरुष, ठाकुर जोगेंद्र सिंह, य...