गढ़वा, अक्टूबर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बंधन मैरेज हॉल स्थित सभागार में रविवार को क्षत्रिय गौरव एकता के बैनर तले मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक डीपी सिंह ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि राजपूतों ने कभी झुकना नहीं सीखा क्योंकि हमारे रगों में शौर्य और स्वाभिमान की धारा बहती है। जब इतिहास के पन्नों को पलटेंगे तो हर युग में क्षत्रिय ही अग्रणी मिलेंगे। चाहे वह रणभूमि का संघर्ष हो या समाज सेवा का अभियान। अब समय आ गया है कि हम फिर एकजुट होकर समाज के उत्थान की नई गाथा लिखें। वहीं पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने कहा कि आ...