रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। क्षत्रिय संगठन की कई इकाई के प्रतिनिधियों ने रविवार को कोतवाली थाने में आजसू पार्टी के नेता लोबिन चंद्र महतो पर कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत देकर कानून सम्मत कार्रवाई की मांग की। बताया कि शनिवार की रात आजसू पार्टी आईटी सेल से संबद्ध लोबिन चंद्र महतो ने सोशल मीडिया पर गौरवशाली क्षत्रिय समाज के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की। समाज के विरुद्ध अमर्यादित, घृणास्पद व भड़काऊ टिप्पणी की गई। जह जातीय विद्वेष फैलाने, सामाजिक सौहार्द खराब करने के अलावा कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है। इधर, संगठन के लोगों ने चेतावनी दी है कि आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर समाज के आक्रोशित लोग विरोध प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे। मामले में आजसू सुप्...