चतरा, नवम्बर 10 -- चतरा, संवाददाता । क्षत्रिय गौरव एकता मंच के प्रदेश संयोजक सह पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि राज्य के सभी जिलों में समाज की बैठकें की जा रही हैं, ताकि समाज के लोगों को एक मंच पर लाया जा सके। उन्होंने बताया कि आगामी 22 फरवरी को रांची के हरमू मैदान में राज्यस्तरीय क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में समाज की समस्याओं पर चर्चा कर ठोस समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। प्रवीण सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज अब जाग रहा है। पंचायत स्तर से लेकर गांव-गांव तक संगठन को मजबूत करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज के लोगों को यह भ्रम छोड़ना होगा कि क्षत्रिय सिर्फ राजा-महाराजा का वंशज है। उन्होंने कहा, "हमारे 90 प्रतिशत लोग किसान हैं और आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। उ...