पटना, अप्रैल 23 -- पहलगाम में हुआ आतंकी हमला निंदनीय है। भारत की धरती पर कायरता का कोई स्थान नहीं। वीरों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। ये बातें बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य दिवस पर बापू सभागार में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य दिवस आयोजन समिति की ओर से आयोजित समारोह में सारण के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कही। अध्यक्षता डॉ. आरएन सिंह ने की। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अब क्षत्रिय समाज अपनी पहचान, गरिमा और सम्मान की पुनर्स्थापना के लिए एकजुट होगा। जय श्रीराम और जय भवानी के साथ अब नया उद्घोष होगा 'जय सांगा' यह केवल नारा नहीं, बल्कि नवचेतना का शंखनाद है। बिहार के हर गांव में एक पीपल, एक मिट्टी के ढेर, एक धागा और एक संकल्प जन्म लेता है, जो कालांतर में मंदिर बनता है। ठीक वैसे ही अब समाज को भी अपनी पहचान की नींव रखनी है...