पूर्णिया, अप्रैल 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलाभवन में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह सह विराट क्षत्रिय सम्मेलन किया गया। इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. महेन्द्र सिंह तंवर ने की। कलाभवन में आयोजित इस समारोह में जिले के साथ अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय संगठन के नेता पहुंचे थे। इस मौके पर पूर्व सांसद आनन्द मोहन सिंह ने कहा कि देश भर के क्षत्रिय संगठनों का महासंघ बने और अपनी इसके जरिए अपनी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाएं। उन्होंने दिल्ली पहुंचने का भी आहवान किया। उन्होंने कहा कि हमारे सम्मान आज दांव पर लगे हैं। स्वाभिमान की लड़ाई है।इसलिए एकजुट होने की जरूरत है। तैयार हो जाईये और पूर्णिया से दिल्ली चलिए। इसके लिए सीधा संकल्प लीजिए। इसकी शुरुआत और नींव पूर्णिया से पड़ी ...