आगरा, अप्रैल 20 -- क्षत्रिय संकल्प शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन की ओर से संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रवीना राजावत, डॉ. भरत सिंह परमार, डॉ. बचन सिंह सिकरवार, दिनेश सिंह सिकरवार ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट कार्यों के लिए समाज के 46 लोगों को क्षत्रिय रत्न एवं क्षत्रिय श्री सम्मान से सम्मानित किया। पांच को मरणोपरांत सम्मान दिया गया। इस दौरान संस्थापक राजवीर सिंह सिकरवार, कपूर चंद्र सिकरवार, शैलेंद्र सिंह तोमर, नरेश सिंह, संत कुमार, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. तपेंद्र, भारत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...