हाथरस, सितम्बर 13 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज जी प्रांगण में क्षत्रिय शिविर में सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता भारतेन्दु पाल सिंह सेंगर ने की । मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह मदनावत रहे। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर शुभारंभ किया। जिसमें शिविर संयोजक मनोज सिसोदिया प्रधान परसारा, सह संयोजक योगेश पौरुष ,कार्यक्रम संयोजक विकास सिंह पौरुष ,विवेक सिंह पौरुष, जिला अध्यक्ष पहलाद सिंह सिसोदिया ,भंवर सिंह पौरुष, प्रवीन कुमार सिसोदिया, बीरी सिंह राणा ,शुभाकर मदनावत, चंद्रभान सिंह, देवेंद्र कुमार आर्य ,मोहित ,अखिलेश, नरेश प्रधान ,हरकेश सिसोदिया ,अंकुर सिसोदिया ,लाखन सिंह ,शिशुपाल सिंह ,रंजीत ठाकुर, भूपेन्द्र सिंह ,पुष्पेंद्र , चंद्रप्रकाश राणा ,तरुण कुमार, नीलाम चौहान ,संजय राणा ,रविकांत, ओमेंद्र पौरुष ,सुभाष पौरु...