लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।क्षत्रिय महासभा लोहरदगा जिला ईकाई की बैठक बुधवार को लोहरदगा प्रखंड के कुजरा गांव में जिला अध्यक्ष उदय शेखर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए यूजीसी कानून को काला कानून बताते हुए इसका विरोध किया गया। मौके पर क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि यह कानून जातियों और वर्गों के बीच वैमनस्यता पैदा करने वाला बताते हुए केन्द्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। संरक्षक डा अजय शाहदेव ने कहा कि सवर्ण बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर इस कानून ने बड़ी चिंता पैदा कर दी है। कुंदगड़ा निवासी लाल अशोक नाथ शाहदेव के द्वारा अपने पुत्र की शादी बिना तिलक दहेज के करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इससे लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही गई। कुजरा निवासी लाल अनूप नाथ शाहदेव...