बरेली, मई 21 -- थानाक्षेत्र के गांव दलीपुर में दबंगों की पिटाई से हुई मौत मामले में मंगलवार को क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर पुलिस कार्रवाई पर आक्रोश जताया। पुलिस द्वारा पूरा मामला समझाने पर सभी संतुष्ट होकर वापस लौट गए। गांव दलीपुर में दबंगों ने दो भाइयों को घर में घुसकर बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया था, जिसमें एक भाई सौरभ की तीसरे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो अन्य आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इस मामले में मृतक के समर्थन में मंगलवार को क्षत्रिय महासभा के करीब सौ से अधिक कार्यकर्ता सिरौली थाने पहुंचे और पुलिस पर तहरीर में हेराफेरी करने का आरोप लगाने लगे। इस पर थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने पदाधिकारियों को पूरा ...