रांची, सितम्बर 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। क्षत्रिय महासभा सिल्ली के सदस्यों ने रविवार को महासभा के अध्यक्ष राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव के नेतृत्व में मुरी ओपी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन एसआई मानिक भूषण पासवान को दिया गया और इसमें सिंगपुर निवासी लाल हेमेंद्र प्रताप सिंह के घर हुई चोरी की घटना पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। बताया गया कि 23 अगस्त की रात चोरों ने सिंगपुर निवासी लाल हेमेंद्र प्रताप सिंह के घर से लगभग 13 लाख 45 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। घटना को लेकर पीड़ित की पुत्री काजल सिंह ने 24 अगस्त को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। 15 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ: घटना को हुए पंद्रह दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। इस लापरवाही से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। महासभा ने ज्ञ...