दरभंगा, अगस्त 25 -- लहेरियासराय। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जिला इकाई की ओर से रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक विवाह भवन में प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रो. नागेन्द्र कुंवर और संचालन पप्पू सिंह ने किया। सभा में उपस्थित डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह 'बब्लू ने कहा कि क्षत्रिय समाज किसी पार्टी का गुलाम नहीं है। सभी पार्टियों में अपने समाज के नेतृत्वकारी लोग हैं। इस चुनावी वर्ष में हमें एकत्रित होकर अपनी समाज के लोगों को चुनाव में मदद करनी होगी। जो पार्टी हमें अपना बंधुआ मजदूर समझती है उस पार्टी को भी चुनाव में सबक सिखाना होगा। संगठन के प्रदेश महामंत्री ब्रजेश सिंह राठौर ने कहा कि हम सभी समाज के लोगों को विभिन्न समाज के अंदर उत्पन्न समस्याओं पर काम करना होगा। एकता ही हमारी सभी समस्याओं का समाधान है। बिहार प्रभारी जयशंक...